Notice
इक्विटी शेयर के मूल्यांकन के प्रयोजन के लिए, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को प्राथमिक स्टॉक एक्सचेंज के रूप में तथा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को सहायक स्टॉक एक्सचेंज के रूप में माना जाएगा| मूल्यांकन प्राथमिक एक्सचेंज अर्थात NSE के बंद भाव के आधार पर किया जाएगा| यदि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) में कोई प्रतिभूति सूचीबद्ध/व्यापारित नहीं है तो इक्विटी का मूल्यांकन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) के बंद भाव के आधार पर किया जाएगा जो कि सहायक स्टॉक है|