श्री अशोक कुमार रॉय, इंडियन इंस्टिटयूट ऑफ टेक्नोलिजी, खडगपुर से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बी टेक (आनर्स) के साथ एग्रीकल्चर इंजीनियर हैं । वह भारतीय बीमा संस्थान से फैलो भी हैं ।
उन्होंने भारतीय बीमा व्यवसाय में 1979 में सीधी भर्ती अधिकारी के रूप में सेवा आरंभ की । श्री रॉय ओरिएंटल इंश्योंरेंस कंपनी लि में विभिन्न पदों पर 29 वर्ष तक कार्यरत रहे । वर्ष 2008 में उन्होंने भारतीय साधारण बीमा पुनर्बीमा में महाप्रबंधक के रूप कार्यभार संभाला । तत्पश्चात उन्होंने एग्रीकल्चर इंश्योरेंस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नति प्राप्त की । भारतीय साधारण बीमा निगम पुनर्बीमा में श्री रॉय ने कृषि पुनर्बीमा के अतिरिक्त मानव संसाधन प्रबंधन, सचिवालय विभाग, क्रेडिट रिइंश्योरेंस, इंवैस्टमेंट मिड एंड बैक, नियमन अनुपालन, प्रशिक्षण एवं बाहरी एजेंसियों के साथ समन्वय तथा कारपोरेट कम्युनिकेशन का प्रभार संभाला ।
श्री रॉय ने भारतीय साधारण बीमा निगम पुनर्बीमा में वित्तीय सलाहकार के रूप में भी कार्य किया ।
भारतीय साधारण बीमा निगम पुनर्बीमा में उनके कार्यकाल के दौरान उनकी मुख्य उपलब्धियां निम्न प्रकार से हैं:
श्री रॉय टैरिफ सलाहकार समिति की उप समिति (इंजीनियरिंग) के सदस्य है और कोर बीमा समाधान(इंनलियास) के विकास में काफी गहनता से जुडे. रहे है । उन्होंने फायर एवं इंजीनियरिंग मॉड्यूल के विकास हेतु कोर ग्रुप की अध्यक्षता भी की है । उन्होंने चेंज मैनजमेंट, नेगोशिएशन स्किलस् और कारपोरेट गवर्नस पर विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त किए ।
श्री अशोक कुमार रॉय की नियुक्ति एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आॅफ इंडिया में 1दिसंबर, 2011 से 1 जनवरी,2012 तक स्थापन्न अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के रूप में हुई ।