वित्त वर्ष 2002-03 का आम बजट पेश करते हुए माननीय वित्तमंत्री ने अपने भाषण में यह घोषणा की कि "भारतीय किसानों कि फसल बीमा की आवश्यकताओं की बेहतर पूर्ति एवं फसल बीमा के क्षेत्र में एक स्थाई बीमान्कीय अभिकल्प के लिए फसल बीमा के लिए एक नए निगम का गठन करने का प्रस्ताव है" I उनकी इस घोषणा के बाद भारत सरकार के आदेश पर एग्रीकल्चर इंश्योरंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (ए आई सी) का गठन किया गया I
ए आई सी ने राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (नाएस) के कार्यान्वयन का पूरा कार्य अपने हाथ में लिया जो इससे पहले वित्त वर्ष 2002-03 तक भारतीय साधारण बीमा निगम द्वारा किया जा रहा था. इसके अतिरिक्त ए आई सी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि एवं कृषि से जुडी अन्य गतिविधियों से सम्बंधित अन्य बीमा व्यवसायों में भी दखल रखती है I
शेयर पूँजी
- अधिकृत शेयर पूँजी - 1500 करोड़ रुपये
-
प्रदत्त शेयर पूँजी - 200 करोड़ रुपये
प्रवर्तक (शेयर धारक)
- भारतीय साधारण बीमा निगम - 35%
- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) - 30%
- नेशनल इंश्योरंस कंपनी लिमिटेड – 8.75%
- दि न्यू इंडिया एश्योरंस कंपनी लिमिटेड - 8.75%
- दि ओरिएंटल इंश्योरंस कंपनी लिमिटेड - 8.75%
- यूनाएटेड इंडिया इंश्योरंस कंपनी लिमिटेड - 8.75%
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
- गठन - 20 दिसंबर 2002
-
व्यवसाय का प्रारंभ - 1 अप्रैल 2003
रजिस्टर्ड कार्यालय एवं प्रधान कार्यालय
प्लेट बी और सी, 5 वीं मंज़िल, ब्लॉक 1, ईस्ट किदवई नगर, नई दिल्ली -110023, भारत
ईमेल : aicho@aicofindia.com